डॉ. गौर यूनिवर्सिटी में 5 दिवसीय कार्यक्रम आज से: मुख्य समारोह में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक होंगे शामिल, नशा मुक्ति पर आधारित आर्केस्ट्रा की दी जाएगी प्रस्तुति – Sagar News

डॉ. गौर यूनिवर्सिटी में 5 दिवसीय कार्यक्रम आज से:  मुख्य समारोह में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक होंगे शामिल, नशा मुक्ति पर आधारित आर्केस्ट्रा की दी जाएगी प्रस्तुति – Sagar News



कार्यक्रम को लेकर रुपरेखा तैयार करते हुए अधिकारी।

सागर के डॉक्टर हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में 21 से 25 अगस्त तक नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन लेखन, आर्केस्ट्रा और अन्य गतिविधियां शामिल होंगी। विश्वविद्य

.

कार्यक्रम में लता गणपति (संयुक्त सचिव, नशा निवारण प्रभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय) और सागर पुलिस महानिरीक्षक हिमानी खन्ना विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। इस दौरान अंग्रेजी और यूरोपियन भाषा विभाग के नए सरोजिनी नायडू भवन का लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर केंद्रित पुस्तकों का विमोचन होगा।

पांच दिन तक अलग-अलग गतिविधियां

नोडल अधिकारी प्रो. चंदा बेन ने बताया कि पांच दिन तक नशा मुक्ति से जुड़ी जागरूकता गतिविधियां होंगी। इनमें छात्रावास समितियों का गठन, व्याख्यान, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन लेखन, पोस्टर निर्माण, जिंगल-गीत निर्माण और सोशल मीडिया अभियान शामिल हैं।

किस दिन क्या होगा

  • 21 अगस्त: प्रशासनिक भवन, कॉमर्स विभाग और इंजीनियरिंग विभाग में कुलपति द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी।
  • 22 अगस्त: स्लोगन और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता होगी।
  • 23 अगस्त: सामुदायिक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
  • 23-24 अगस्त: छात्रावासों में निबंध, भाषण और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता होंगी।
  • 25 अगस्त: मुख्य समारोह में पोस्टर प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक और जिंगल-गीत प्रदर्शन होंगे। इसी दिन विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।



Source link