नीमच में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की प्रबंध समिति के चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसके लिए एसडीएम संजीव साहू को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। 25 अगस्त को होने वाली साधारण सभा और चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज एसडीएम ने अधिकारि
.
निरीक्षण के दौरान एसडीएम संजीव साहू ने चुनाव स्थल पर की गई सभी व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से हों। उन्होंने रेड क्रॉस के करीब 2800 सदस्यों से भी अपील की कि वे इस प्रक्रिया में शामिल होकर चुनाव को सफल बनाएं।
नए नेतृत्व का होगा चुनाव
यह चुनाव रेड क्रॉस सोसाइटी के नए पदाधिकारियों का चयन करेगा, जो अगले कार्यकाल के लिए संस्था का संचालन करेंगे। इसलिए यह चुनाव सदस्यों के लिए काफी अहम है। प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है, ताकि चुनाव के दिन कोई भी अव्यवस्था न हो।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ डिप्टी कलेक्टर मयूरी जोक और तहसीलदार संजय मालवीय भी मौजूद थे। इन अधिकारियों ने मिलकर तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन के इस कदम से यह साफ है कि वे इस चुनाव को गंभीरता से ले रहे हैं।