पति बोला – 20 लाख रुपए दो, बदनाम कर दूंगा: महिला ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर मायके में जहर पिया, केस दर्ज – Indore News

पति बोला – 20 लाख रुपए दो, बदनाम कर दूंगा:  महिला ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर मायके में जहर पिया, केस दर्ज – Indore News



इंदौर की राऊ पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि पति उससे 20 लाख रुपए की मांग कर रहा था और लगातार परेशान करता था। प्रताड़ना से तंग आकर उसने मायके में जहर पी लिया। फिलहाल महिला का

.

राऊ पुलिस के अनुसार, सिलिकॉन सिटी निवासी रीना गुप्ता ने 31 जुलाई की रात मायके में जहर खा लिया था। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। रीना ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी शादी अगस्त 2020 में बड़वानी जिले के राजपुर चौक निवासी संदीप गुप्ता से हुई थी। शादी में सोने-चांदी के जेवर दिए गए थे, लेकिन शादी के बाद सास ने सभी जेवर अपने पास रख लिए और कहा कि बहू इतने गहने नहीं पहनती।

इसके बाद ससुराल वालों ने 10 लाख रुपए दहेज की अतिरिक्त मांग की। रीना ने जब पिता की आर्थिक स्थिति बताते हुए यह देने से इंकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई और दिसंबर 2020 में घर से निकाल दिया गया। इसके बाद रीना ने तलाक का केस कुटुंब न्यायालय में दायर कर दिया और सिलिकॉन सिटी में किराए के मकान में रहने लगी।

रीना का कहना है कि कोर्ट पेशी के दौरान पति संदीप अक्सर विवाद करता और उसे धमकाता था। वह कहता था कि यदि 20 लाख रुपए नहीं दिए या तलाक नहीं हुआ तो उसे बदनाम कर देगा। संदीप के लगातार फोन कर परेशान करने से रीना तनाव में आ गई और 31 जुलाई की रात जहर खा लिया। बेटी ने समय रहते भाई को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने रीना की शिकायत पर पति संदीप गुप्ता के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link