बैतूल जिले के ग्राम गढ़वा में एक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान श्यामू पिता रामा चडोकर के रूप में हुई।
.
घटना गुरुवार सुबह करीब 9 बजे की है। श्यामू अपने बड़े भाई के साथ बाइक से खेत गया था। वापसी में वह अकेला ट्रैक्टर चला रहा था। गांव की 10 फीट चौड़ी सीसी रोड पर एक बैलगाड़ी खड़ी थी। इससे रास्ता संकरा हो गया था।
श्यामू ने जब ट्रैक्टर को उस जगह से निकालने की कोशिश की तो वह अनियंत्रित हो गया। ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया और श्यामू उसके नीचे दब गया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को उठाकर युवक को बाहर निकाला। उसे तत्काल बैतूल जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
श्यामू 6 भाइयों में तीसरे नंबर पर था। वह मजदूरी करके अपने गरीब परिवार की मदद करता था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
