महिंद्रा की ये कार है ‘दुनिया की सबसे सस्ती’ डॉल्बी एटमॉस ऑडियो वाली एसयूवी, सिर्फ इतनी है कीमत

महिंद्रा की ये कार है ‘दुनिया की सबसे सस्ती’ डॉल्बी एटमॉस ऑडियो वाली एसयूवी, सिर्फ इतनी है कीमत


Last Updated:

महिंद्रा XUV 3XO 12 लाख से कम कीमत में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो देने वाली पहली SUV बनी, REVX A, AX5L, AX7, AX7L वेरिएंट्स में यह फीचर सितंबर 2025 से उपलब्ध होगा.

महिंद्रा की ये कार है 'दुनिया की सबसे सस्ती' डॉल्बी एटमॉस ऑडियो वाली एसयूवी
नई दिल्ली. महिंद्रा XUV 3XO दुनिया की पहली SUV बन गई है जो 12 लाख रुपये से कम कीमत में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो ऑफर करती है. यह फीचर खासतौर पर नए लॉन्च किए गए REVX A, और AX5L, AX7 और AX7L वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इस सेटअप में 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और एडिशनल सबवूफर शामिल है, जो डीप बेस और बेहतर साउंड क्लैरिटी के साथ एक सिनेमैटिक साउंडस्केप” ऑफर करने का दावा करता है.

सितंबर में शुरू होगी डिलिवरी
सभी चार डॉल्बी एटमॉस-लोडेड वेरिएंट्स की डिलीवरी सितंबर 2025 के मिड में शुरू होगी. इस एडिशिनल फीचर के साथ, महिंद्रा XUV 3XO महिंद्रा की चौथी व्हीकल सीरीज बन गई है जिसमें डॉल्बी एटमॉस फीचर है, इसके पहले BE 6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक ओरिजिन SUVs और थार ROXX में यह फीचर था.

कीमतें और वेरिएंट्स
महिंद्रा XUV 3XO कॉम्पैक्ट SUV लाइनअप वर्तमान में 7.99 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये (सभी, एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध है. नए REVX, AX5L, AX7 और AX7L वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 8.94 लाख रुपये, 12.62 लाख रुपये, 12.79 लाख रुपये और 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

तीन इंजन ऑप्शंस
कॉम्पैक्ट SUV तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है – 117bhp, 1.5L डीजल, 131bhp, 1.2L डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल और 111bhp, 1.2L टर्बो पेट्रोल. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर शामिल हैं.

ऑफिशियल स्टेटमेंट
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव बिजनेस (डिज़िग्नेट) के अध्यक्ष आर वेलुसामी ने कहा, XUV 3XO के साथ, हम गर्व से एक बड़ा अचीवमेंट हासिल कर रहे हैं, 12 लाख रुपये से कम कीमत वाली SUV – XUV 3XO REVX A में डॉल्बी एटमॉस को पेश करके – जो इन-कैबिन ऑडियो को बड़े स्तर पर ग्राहकों के लिए इमर्सिव साउंड के साथ रिडिफाइन करता है, हर यात्रा को बदलता है. XUV 3XO में डॉल्बी एटमॉस जैसे प्रीमियम फीचर्स लाकर, हम आज के SUV खरीदारों की बदलती जरूरतों से जुड़ने का लक्ष्य रखते हैं.”

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

महिंद्रा की ये कार है ‘दुनिया की सबसे सस्ती’ डॉल्बी एटमॉस ऑडियो वाली एसयूवी



Source link