मासूम विकेश की मौत से समझिए, ऑनलाइन गेमिंग पर कानून की अहमियत, Online gaming bill

मासूम विकेश की मौत से समझिए, ऑनलाइन गेमिंग पर कानून की अहमियत, Online gaming bill


Last Updated:

Online gaming bill: भारत सरकार ने ऑनलाइन गेम्स पर सख्त कानून लाने का फैसला लिया है. अब ऐसे गेम्स जिनमें पैसे लगते हैं और जो सट्टेबाजी जैसे हैं, उन पर रोक लगेगी.

मासूम विकेश की मौत से समझिए, ऑनलाइन गेमिंग पर कानून की अहमियतमासूम विकेश की मौत से समझिए, ऑनलाइन गेमिंग पर कानून की अहमियत, Online gaming bill

Online gaming bill passed: भारत में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर अब सख्त कानून बनाए जा रहे हैं. सरकार ने ऐसे ऑनलाइन गेम्स पर रोक लगाने का प्रस्ताव दिया है, जिनमें पैसे लगते हैं और जो सट्टेबाजी जैसे होते हैं. नए कानून के तहत अगर कोई व्यक्ति इस तरह के गेम्स को चलाता या प्रचारित करता है, तो उसे जेल और लाखों रुपये जुर्माना हो सकता है. यह कानून खासकर उन गेम्स पर लागू होगा जिनमें जीत-हार पैसों पर निर्भर करती है. इसका उद्देश्य युवाओं को मानसिक, आर्थिक और सामाजिक नुकसान से बचाना है. सरकार इसे जुए की तरह मानकर कार्रवाई कर रही है.वहीं भारी के विद्रोह के बाद भी इस कानून को लोकसभा और राज्यसभा में बिल को पास कर दिया गया, जिसके बाद अब यह बिल राष्ट्रपति के पास कानून बनाने के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा.

बता दें कि इस कानून के आने के बाद ड्रीम-11′ जैसे ऑनलाइन गेम्स पर अब सख्ती होने वाली है. मोदी सरकार लोकसभा में नया बिल ला रही है, जिसके तहत इन गेम्स पर टीम बनाने पर रोक लगेगी. दोषियों को जेल और लाखों रुपये जुर्माने का प्रावधान है. इससे ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों की चिंता बढ़ गई है. सरकार यह कानून ऑनलाइन गेम्स के वजह युवाओं पर जो असर पड़ रहा है, उसको देखते हुए ला रही है.

आज के युवाओं के दिमाग पर ऑनलाइन गेम्स का खुमार चढ़ा हुआ है, जिसके चक्कर में कई सारे युवा अपनी जान तक दे चुके हैं. उदाहरण के लिए, ग्वालियर संभाग के शिवपुरी जिले के हातोद गांव के 16 वर्षीय छात्र विकेश रावत ने ऑनलाइन गेम में 35,000 रुपये हारने के बाद सदमे में ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं, जो युवाओं के भविष्य को खतरे में डाल रहे हैं. ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां मोटा मुनाफा कमा रही हैं, जबकि आम लोग नुकसान झेल रहे हैं.

युवाओं की राय
वहीं, जब ग्वालियर के युवाओं से इस कानून को लेकर उनकी मंसा जानने की कोशिश की गई, तो युवाओं का कहना है कि ये गेम सट्टेबाजी की तरह है, जो मध्यम वर्ग के परिवारों को बर्बाद कर रहे हैं. कई युवा इनके चक्कर में आत्मघाती कदम उठा रहे हैं. लोग मानते हैं कि सरकार का यह कदम सही है और ऐसे गेम्स पर प्रतिबंध जरूरी है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

मासूम विकेश की मौत से समझिए, ऑनलाइन गेमिंग पर कानून की अहमियत



Source link