रीवा में प्रेमिका को गहने डबल करने का बोलकर ठगा: शादी से जुड़ी अजीब रस्म बताई, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा – Rewa News

रीवा में प्रेमिका को गहने डबल करने का बोलकर ठगा:  शादी से जुड़ी अजीब रस्म बताई, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा – Rewa News



रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी शुभम द्विवेदी ने प्रेमिका को ‘घर की खास रस्म’ बताकर उसके सभी गहने हड़प लिए और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आभूषण बरामद कर लिए हैं।

.

एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि आरोपी ने युवती को विश्वास दिलाया कि उनके घर की परंपरा में लड़की के गहने पहले लड़के को दिए जाते हैं और बाद में दोगुना करके वापस किए जाते हैं। झांसे में आई युवती ने घर से सभी गहने लाकर आरोपी को सौंप दिए। बाद में जब गहने नहीं लौटे तो परिजनों को धोखाधड़ी की जानकारी हुई।

गोल्ड लोन ऑफिस से बरामद हुआ सोना शिकायत के बाद पुलिस ने सतना के केसरी गोल्ड लोन ऑफिस में दबिश दी, जहां आरोपी ने तीन अंगूठियां गिरवी रखकर लोन लिया था। पुलिस ने दो अंगूठियां बरामद कर ली हैं और आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

कई लड़कियों को बनाया शिकार, आपत्तिजनक फोटो भी मिले पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने गोल्ड लोन के लिए 8 और आवेदन किए हैं। संभावना है कि उसने कई और युवतियों को इसी तरह ठगा हो। आरोपी के मोबाइल से कुछ लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें भी मिली हैं।



Source link