Last Updated:
Basit Ali reaction Shreyas Iyer Snub Asia Cup Squad: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने श्रेयस अय्यर के एशिया कप टीम में नहीं चुने जाने पर हैरानी जताई है. बासित का कहना है कि श्रेयस को भारत की एशिया कप स्…और पढ़ें

बासित अली (Basit Ali) ने यूट्यूब शो ‘गेम टाइम’ पर बात करते कहा कि अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पाकिस्तान के लिए खेलते, तो वे ‘ए’ कैटेगरी में होते. जिससे भारत के पास टी20 फॉर्मेट में प्रतिभा की भरमार का पता चलता है. अय्यर को टीम में शामिल न किए जाने पर विशेष रूप से बात करते हुए बासित ने बीसीसीआई पर खिलाड़ी के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया.
बकौल बासित अली, ‘श्रेयस अय्यर के साथ ज्यादती हुई है. उनको टीम में होना चाहिए.’ बासित ने भारत को एशिया कप जीतने का समर्थन भी किया.इस पूर्व पाकिस्तानी बललेबाज ने यह कहते हुए कि केवल श्रीलंका ही उन्हें खिताब के लिए चुनौती दे सकता है. उनके पास बहुत ही विस्फोटक टीम है. और मुझे लगता है कि केवल श्रीलंका ही उनसे मुकाबला कर सकता है.’
श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन
श्रेयस को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के कप्तान के रूप में आईपीएल 2025 सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर किए जाने पर प्रशंसकों और पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की है. श्रेयस भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल मिलाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने पांच मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक और 79 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है. उन्होंने आईपीएल 2025 में 17 मैचों और पारियों में 50.33 की औसत से 604 रन बनाए. उन्होंने 175.07 की स्ट्राइक रेट और छह अर्धशतक के साथ ये रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 97 रन था.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें