Last Updated:
Anjali Tendulkar buy Apartment: सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने मुंबई के नजदीक विरार में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है. अपार्टमेंट की कीमत लाखों में है. हाल में अंजलि और सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की…और पढ़ें

वेबसाइट Zapkey.com के मुताबिक, अंजलि तेंदुलकर (Anjali Tendulkar) इस अपार्टमेंट को 32 लाख रुपये में खरीदा है. सचिन की पत्नी के नाम से इस अपार्टमेंट का रजिस्ट्रेशन हुआ है. महिला खरीदार के तौर पर अंजलि तेंदुलकर को स्टाम्प ड्यूटी पर 1 प्रतिशत की छूट मिली है. महाराष्ट्र में महिलाओं के नाम पर घरों के रजिस्ट्रेशन पर यह लाभ मिलता है, जहां स्टाम्प ड्यूटी दरें शहर और जिले के आधार पर 5% से 7% के बीच होती हैं.
सचिन तेंदुलकर के ऑफिस में एक ईमेल भेजा गया है. अगर कोई प्रतिक्रिया प्राप्त होती है, तो इसके बारे में और विस्तार से बताया जाएगा. लोकल ब्रोकरों के मुताबिक, विरार में आवासीय संपत्तियों की प्रति वर्ग फुट दर ₹6,000 से ₹9,000 प्रति वर्ग फुट और उससे अधिक होती है, जो स्थान पर निर्भर करती है. विरार मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) का हिस्सा है और मुंबई के केंद्र से उत्तर में स्थित है.
गौरी खान ने अपने स्टाफ के लिए 2BHK, 725 वर्ग फुट का अपार्टमेंट किराए पर लिया था
इस साल की शुरुआत में, प्रसिद्ध इंटीरियर डिजाइनर और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने मुंबई के खार वेस्ट में अपने स्टाफ के लिए 2BHK, 725 वर्ग फुट का अपार्टमेंट किराए पर लिया था, जिसकी शुरुआती मासिक किराया ₹1.35 लाख थी, यह जानकारी Zapkey द्वारा प्राप्त दस्तावेजों से मिली है. तीन साल का लीव एंड लाइसेंस समझौता उनके किराए के घर पाली हिल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित फ्लैट के लिए साइन किया गया था, जबकि उनका प्रतिष्ठित मन्नत बंगला नवीनीकरण के दौर से गुजर रहा है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें