सितंबर से शुरू होगा आकाशवाणी का उज्जैन केंद्र: चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में; लिखित परीक्षा के बाद हुआ ऑडिशन – Ujjain News

सितंबर से शुरू होगा आकाशवाणी का उज्जैन केंद्र:  चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में; लिखित परीक्षा के बाद हुआ ऑडिशन – Ujjain News



बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में जल्द ही स्थापित होने जा रहे आकाशवाणी केंद्र की चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण शुरू हो गया है। लिखित परीक्षा के बाद गुरुवार को स्वर परीक्षण का ऑडिशन किया गया। इस परीक्षा में सफल 60 से अधिक प्रतिभागियों और युववाणी के लिए 40 प

.

बुधवार को 100 आवेदकों की परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को स्वर परीक्षण के लिए ऑडिशन पर बुलाया गया था। 31 अगस्त तक यह पूरी कर ली जाएगी। आकाशवाणी केंद्र भोपाल के मध्यप्रदेश के कार्यक्रम प्रमुख राजेश भट्ट ने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल 60 प्रतिभागियों में से जो आवेदक स्वर परीक्षण में सफल होंगे, उनका व्यक्तिगत साक्षात्कार 22 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। वहीं, युववाणी कार्यक्रम के लिए सीधे चयनित लगभग 40 युवाओं का भी स्वर परीक्षण किया गया।

चयन प्रक्रिया के सभी चरण पूरे होने के बाद चयनित प्रतिभागियों का प्रशिक्षण अगले सप्ताह से प्रारंभ किया जाएगा। 1 सितंबर के बाद जब आकाशवाणी उज्जैन केंद्र विधिवत प्रसारण शुरू करेगा, तब ये प्रतिभागी उद्घोषक, ग्रामसभा, महिला सभा, युववाणी एवं अन्य कार्यक्रमों में सीधे श्रोताओं से रूबरू होंगे।

भट्ट ने बताया कि सफल प्रतिभागियों को साक्षात्कार के बाद आकाशवाणी केंद्र उज्जैन द्वारा प्रसारण शुरू करने से पहले क्षेत्रीय कला, संस्कृति और मालवी परंपरा, लोककथाएं, भजन परंपरा, पंडे-पुजारियों की वाणी और शिप्रा किनारे की संस्कृति, किसानों और ग्रामीण परिवेश की जानकारी, मौसम और मंडी भाव की जानकारी, शासन की योजनाओं की सरल जानकारी, सिंहस्थ महापर्व और उज्जैन की प्राचीनता से संबंधित विषयों पर तैयार किया जाएगा।



Source link