Last Updated:
गुंडप्पा विश्वनाथ, अजीत अगरकर, विक्रम राठौर, सलीम मलिक, एजाज अहमद, उमर अकमल, मुशफिकुर रहीम और महमुदुल्लाह रियाद क्रिकेट के वो स्टार हैं जो रिश्ते में लगते हैं.

महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ जिन्हें खेल के दो महान बल्लेबाज माना जाता है. दोनों मैदान के बाहर आपस में रिश्तेदार हैं. विश्वनाथ ने सुनील गावस्कर की बहन कविता से शादी की है और वो उनके साले हैं, क्योंकि विश्वनाथ ने 1978 में गावस्कर की बहन, कविता से शादी की थी.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और बीसीसीआई चयन समिति के मौजूदा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की शादी फातिमा घड़ियाली से हुई है. उनकी शादी बचपन के दोस्त पूर्व घरेलू क्रिकेटर मजहर घड़ियाली की बहन से हुई हैं. अगरकर हिन्दू है जबकि फातिमा मुस्लिम, उन्होंने दोनों परिवार को मनाकर शादी के लिए राजी किया.

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने भी अपने दोस्त के बहन से शादी की है. आशीष कपूर पंजाब के पूर्व क्रिकेटर हैं ओर दोनों साले-बहनोई हैं. राठौर ने दिपाली के साथ शादी की हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सलीम मलिक और एजाज अहमद ने 1990 के दशक के टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती थी. पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद मध्यक्रम बल्लेबाज, भी साले-बहनोई थे, क्योंकि उन्होंने एक ही घर की बेटियों से शादी की है.

पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर की बेटी और उस्मान कादिर की बहन नूर अमना की शादी विकेटकीपर-बल्लेबाज उमर अकमल से हुई है. उस्मान ने पाकिस्तान के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में खेला है. दूसरी ओर उमर अकमल का इंटरनेशनल क्रिकेट काफी शानदार रहा है.

बांग्लादेश के दो सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम और महमुदुल्लाह रियाद ने अपने देश के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. दोनों ही टीम के कप्तान रह चुके हैं. आपस में इन दोनों के बीच साले-बहनोई का रिश्ता है. मुशफिकुर ने 2014 में जन्नतुल किफायत मोंडी से शादी की जो महमुदुल्लाह की पत्नी, जन्नतुल कौसर मिष्टी की छोटी बहन हैं.