नीट-यूजी 2025 की स्टेट लेवल काउंसलिंग का रिवाइज्ड आवंटन संचालनालय चिकित्सा शिक्षा ने जारी कर दिया। इस बार 4181 एमबीबीएस सीटों का आवंटन हुआ। चौंकाने वाली बात यह रही कि कटऑफ में भारी गिरावट आई। सामान्य वर्ग की अंतिम सीट 452 अंकों पर बंद हुई, जबकि पिछले
.
इस बार प्रदेश के 29 मेडिकल कॉलेज (17 सरकारी और 12 निजी) काउंसलिंग में शामिल हुए। सबसे ज्यादा छात्रों ने भोपाल को चुना, जहां 1 सरकारी और 5 निजी मेडिकल कॉलेज हैं। एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर व जीआर मेडिकल कॉलेज ग्वालियर भी टॉप चॉइस में रहे। मंगलवार को जारी हुई पहली लिस्ट के आधार पर कई छात्र प्रवेश लेने पहुंच गए थे, पर रिवाइज्ड आवंटन के बाद उन्हें दोबारा बुलाया गया।
पहला चरण : निजी कॉलेजों में छात्र संख्या इस बार ज्यादा
- सरकारी कॉलेज : कुल 2575 सीटें थी। इनमंे से 2101 अलॉट हुईं। शेष अगले राउंड में।
- निजी कॉलेज : कुल सीटें 2200 हैं। इनमें से 1865 अलॉट। बची सीटें एनआरआई कोटा और अन्य प्रावधानों में समायोजित होंगी।
- प्रदेश में कुल 4883 सीटों में से 4181 अलॉट हो चुकी हैं।
- कुछ सीटें आरक्षण और विशेष प्रावधानों के कारण रोकी गईं हैं। निजी कॉलेजों में छात्रों की संख्या इस बार ज्यादा रही। भोपाल के चिरायु व पीपुल्स, इंदौर के श्री अरविंदो कॉलेज की सीटें जल्दी भर गईं।