अशोकनगर में ब्रेकअप से परेशान 23 वर्षीय युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। सत्यजीत उर्फ रोशन राजपूत ने स्नैपचैट पर सुसाइड से जुड़ी पोस्ट शेयर की। फिर कीड़े मार दवा खा ली।
.
जानकारी के अनुसार, स्नैपचैट पर दोपहर 2 बजे की गई पोस्ट को मेटा ने पकड़ा। मेटा ने तत्काल दिल्ली साइबर सेल को सूचित किया। दिल्ली से अशोकनगर साइबर सेल को युवक का मोबाइल नंबर और नाम भेजा गया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम युवक के घर पहुंची।
परिवार को भी नहीं थी जानकारी कोतवाली थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान, सब इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाहा और साइबर प्रभारी मसीह खान की टीम मौके पर पहुंची। युवक के जहर खाने की सूचना परिवार को भी नहीं थी। पुलिस से सूचना मिलने पर परिवार के लोग दूसरी मंजिल के कमरे में गए। वहां युवक मिला और उसने जहर खाने की बात स्वीकारी। युवक को तत्काल अशोकनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान ने बताया कि युवक ने किसी लड़की से ब्रेकअप होने की वजह से यह कदम उठाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले ही उसके ताऊ की भी डेथ हुई है जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में था। मेटा से जानकारी मिलने के बाद कुछ ही देर में युवक को अस्पताल में भर्ती कर दिया। फिलहाल वह खतरे से बाहर है और उसे समझाया भी गया है।
दिल्ली से अशोकनगर साइबर टीम को घटना की जानकारी मिली थी।