शाजापुर की कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 45 हजार रुपए के चोरी किए गए कॉपर वायर जब्त किए हैं। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
.
पुलिस के अनुसार, 15 अगस्त की रात को महूपुरा स्थित जम्मू भाई की दुकान से कॉपर वायर चोरी हो गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों सचिन सरिया (25) और पप्पू उर्फ उमेश राठौर (23) को गिरफ्तार किया। पुलिस को उनके पास से चोरी हुए कॉपर वायर मिले।