एशिया कप सलेक्शन के बाद दो सलेक्टर्स छोड़ेंगे अगरकर का साथ, BCCI ने किया पक्का

एशिया कप सलेक्शन के बाद दो सलेक्टर्स छोड़ेंगे अगरकर का साथ, BCCI ने किया पक्का


Last Updated:

BCCI ने एशिया कप 2025 टीम सलेक्शन के बाद सीनियर पुरुष चयन समिति में दो पदों के लिए आवेदन मांगे, अजीत अगरकर के दो साथी चयनकर्ता छोड़ेंगे साथ.

एशिया कप टीम सलेक्शन के बाद बड़ा बदलाव, दो सलेक्टर्स छोड़ेंगे अगरकर का साथबीसीसीआई ने दो चयनकर्ताओं के पद के लिए निकाला आवेदन
नई दिल्ली. एशिया कप 2025 के लिए किए गए टीम सलेक्शन के हफ्ते भर के भीतर ही अजीत अगरकर के दो साथी चयनकर्ता उनका साथ छोड़ेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी सीनियर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम चयन समिति के लिए दो पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके अलावा बोर्ड ने महिला और जूनियर पुरुष चयन समितियों में खाली जगह के लिए भी आवेदनकर्ता के लिए सार्वजनिक इनविटेशन भेजा है.

पुरुष टीम के नेशनल सलेक्टर्स – पुरुष (2 पोस्ट)

बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि नेशनल मेंस टीम के चयनकर्ता के लिए दो जगह खाली है. सीनियर भारतीय पुरुष चयन समिति के सदस्य टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) को अलग- अलग फॉर्मेट में चुनने के लिए जिम्मेदार होंगे. इसके तहत टेस्ट, वन-डे इंटरनेशनल, ट्वेंटी20 इंटरनेशनल और BCCI द्वारा तय किसी भी अन्य फॉर्मेट की टीम का चयन आता है.



Source link