Last Updated:
BCCI ने एशिया कप 2025 टीम सलेक्शन के बाद सीनियर पुरुष चयन समिति में दो पदों के लिए आवेदन मांगे, अजीत अगरकर के दो साथी चयनकर्ता छोड़ेंगे साथ.

पुरुष टीम के नेशनल सलेक्टर्स – पुरुष (2 पोस्ट)
बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि नेशनल मेंस टीम के चयनकर्ता के लिए दो जगह खाली है. सीनियर भारतीय पुरुष चयन समिति के सदस्य टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) को अलग- अलग फॉर्मेट में चुनने के लिए जिम्मेदार होंगे. इसके तहत टेस्ट, वन-डे इंटरनेशनल, ट्वेंटी20 इंटरनेशनल और BCCI द्वारा तय किसी भी अन्य फॉर्मेट की टीम का चयन आता है.
NEWS – BCCI invites applications for positions on its Senior Men’s, Women’s, and Junior Men’s Selection Committees.