ग्वालियर में देर रात जूता फैक्ट्री में लगी आग: 25 फायर ब्रिगेड ने 3 घंटे में पाया काबू, शॉर्टसर्किट से लगी आग; लाखों का माल खाक – Gwalior News

ग्वालियर में देर रात जूता फैक्ट्री में लगी आग:  25 फायर ब्रिगेड ने 3 घंटे में पाया काबू, शॉर्टसर्किट से लगी आग; लाखों का माल खाक – Gwalior News


ग्वालियर में गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात जूता फैक्ट्री में आग लग गई, जिसे बुझाने में 25 फायर ब्रिगेड लगानी पड़ीं। जिन्हें आग पर काबू पाने में 3 घंटे लगे। आग रात करीब 2 बजे लगी और फैक्ट्री में रखे रबड़, फॉम और केमिकल की वजह से कुछ ही मिनट में विकराल र

.

आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। पिंटू पार्क इंडस्ट्रियल एरिया में कैलाश सायवनी की जूता बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में काफी माल भरा था। रात में फैक्ट्री के चौकीदार ने धुआं और लपटें उठती देखीं।

फायर ब्रिगेड करीब 25 मिनट में मौके पर पहुंच गईं और आग पर पानी फेंकना शुरू कर दिया।

तुरंत फैक्ट्री के मालिक को सूचना दी। साथ ही पुलिस और दमकल को भी फोन किया। नगर निगम सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में तैनात फायर ब्रिगेड करीब 25 मिनट में मौके पर पहुंच गईं और आग पर पानी फेंकना शुरू कर दिया। सुबह करीब 5 बजे आग शांत हुई।

25 फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में लगे 3 घंटे।

25 फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में लगे 3 घंटे।

25 गाड़ियां भेजी गईं

आग की भयावहता को देखते हुए डीडी नगर, मुरार, आनंद नगर, गुड़ा-गुड़ी नाका और फायर ब्रिगेड हेडक्वार्टर सहित करीब 25 गाड़ियां दौड़ाई गईं। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड ने लगातार पानी फेंककर आग पर काबू पाया। रात में फैक्ट्री में काम नहीं चल रहा था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई।

नगर निगम के फायर ऑफिसर अतिबल सिंह यादव ने बताया कि

QuoteImage

जूता फैक्ट्री में आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड मुख्यालय से पहले दो गाड़ियां भेजी गई थीं, पर आग की भयावहता को देखते हुए एक के बाद एक 25 गाड़ियां भेजी गईं। रबड़, फॉम और केमिकल भरा होने के कारण आग बार-बार भड़क रही थी।

QuoteImage



Source link