छतरपुर में उपसरपंच ने सरपंच पर लगाए रिश्वत का आरोप: फर्जी बिल से 4.89 लाख निकालने का आरोप, जाति प्रमाण पत्र भी नहीं जमा किया – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में उपसरपंच ने सरपंच पर लगाए रिश्वत का आरोप:  फर्जी बिल से 4.89 लाख निकालने का आरोप, जाति प्रमाण पत्र भी नहीं जमा किया – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर के ग्राम पंचायत सरसेड़ में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सरपंच कल्लू प्रजापति और तत्कालीन सचिव उदयवीर सिंह गौर ने सीसी रोड और नाला निर्माण जैसे कामों में बड़ा घोटाला किया है।

.

फर्जी बिल लगाकर जय मां दुर्गा ट्रेडर्स, नौगांव से करीब 4 लाख 89 हजार 980 रुपए का भुगतान करवाया। इसके बाद उपसरपंच और पंचों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सरपंच पर कई गंभीर आरोप लगाए।

खेत तालाब निर्माण में मशीनों से काम कराने की शिकायत पंचों का आरोप है कि पिछले तीन साल से पंचायत में सोशल ऑडिट नहीं हुआ। चुनाव के 15 दिन के भीतर सरपंच को जाति प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी होता है, लेकिन उन्होंने अब तक यह प्रमाण पत्र नहीं दिया।

25 मई को जल गंगा अभियान के तहत खेत तालाब निर्माण में मशीनों से काम कराने की शिकायत कलेक्टर पार्थ जैसवाल और जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार तक पहुंची थी। इसके बाद जांच समिति बनाई गई, जिसमें चंद्र कृपाल अहिरवार और सुजीत कुमार वर्मा को जांच की जिम्मेदारी दी गई।

ऐसे हुआ खुलासा 30 जुलाई को आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सामुदायिक और हितग्राही तालाबों का निरीक्षण नहीं हो सका। साथ ही सरपंच कल्लू प्रजापति और तत्कालीन सचिव उदयवीर सिंह गौर पर सीसी रोड और नाला निर्माण के काम में फर्जी बिल लगाकर जय मां दुर्गा ट्रेडर्स, नौगांव से करीब 4 लाख 89 हजार 980 रुपए का भुगतान करवाने का आरोप सही पाया गया। रिपोर्ट में इस राशि की वसूली भारतीय पंचायत अधिनियम 1993 की धारा 89 और 92 के तहत करने की सिफारिश की गई है।

उपसरपंच उदयभान भदोरिया ने बताया कि वे पंच और पार्षदों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। उनका यह भी आरोप है कि चुनाव में सरपंच ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाया था और वह उत्तर प्रदेश का निवासी है।



Source link