जगदीशपुरा में एमडी ड्रग कारखाने के बाद एक और एक्शन: डीआरआई ने भोपाल स्टेशन से जब्त किया हाइड्रोपोनिक वीड, मास्टर माइंड समेत पांच यात्री अरेस्ट – Bhopal News

जगदीशपुरा में एमडी ड्रग कारखाने के बाद एक और एक्शन:  डीआरआई ने भोपाल स्टेशन से जब्त किया हाइड्रोपोनिक वीड, मास्टर माइंड समेत पांच यात्री अरेस्ट – Bhopal News


डीआरआई द्वारा भोपाल जंक्शन से जब्त हाइड्रोपोनिक वीड।

भोपाल के बाद डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने देश भर में ऑपरेशन वीड आउट चलाकर हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

.

डीआरआई के अफसरों की टीम ने 20 अगस्त की शाम को बेंगलुरू के क्रांतिवीर सांगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन और भोपाल जंक्शन पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान

भोपाल जंक्शन पर 24.186 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया। वहीं, बेंगलुरु में इनके पास 29.88 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया है। मामले में मास्टरमाइंड आरोपी समेत 5 यात्रियों को गिरफ्तार किया है। ये कॉलेज ड्रॉप आउट, अंशकालिक नौकरी पेशा या बेरोजगार युवाओं को निशाना बनाते थे।

भोपाल जंक्शन पर 24.18 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त प्रेस इंफरमेशन ब्यूरो (PIB) के अनुसार डीआरआई की टीम ने राजधानी ट्रेन (22691) में सवार हुए दो यात्रियों के सामान की तलाशी ली। बेंगलुरु में इनके पास 29.88 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया गया।

टीम ने 19 अगस्त 2025 को बेंगलुरु से राजधानी ट्रेन में सवार हुए 2 यात्रियों से भोपाल जंक्शन पर 24.186 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया था। इस बीच गिरोह के सहयोगी मास्टरमाइंड का नई दिल्ली में पता चला और उसके कब्जे से 1.02 करोड़ रुपए की मादक पदार्थों की तस्करी की राशि बरामद की गई।

भोपाल की जांच के बाद थाईलैंड के यात्री से पूछताछ यह जानकारी भी सामने आई है कि भोपाल में हुई जांच के बाद 20 अगस्त को थाईलैंड से बेंगलुरू पहुंचे एक यात्री को 21 अगस्त 2025 की सुबह बेंगलुरू के एक होटल में रोका गया, जहां से 17.958 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया है।

इस पूरे मामले में एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के अंतर्गत 72 करोड़ रुपए मूल्य की कुल 72.024 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड और 1.02 करोड़ रुपए की अवैध राशि जब्त की गई है।

सहयोगी मास्टरमाइंड और इसमें शामिल सभी पांच यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरोह सोशल मीडिया के जरिए कॉलेज छोड़ने वाले, अंशकालिक नौकरीपेशा या बेरोज़गार युवाओं तक पहुंचता था।

जानिए, क्या होता है हाइड्रोपोनिक वीड हाइड्रोपोनिक वीड बेहद महंगा नशीला पदार्थ है। एक किलो वीड एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत की होती है। हाइड्रोपोनिक वीड भी एक गांजा है जोकि सामान्य गांजे से अलग होता है। इस गांजा की खेती हाइड्रोपोनिक तकनीक का इस्तेमाल कर की जाती है। ये गांजा मिट्टी के बिना तैयार किया जाता है।

इसे उगाने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर पानी का घोल बनाया जाता है और उसी का इस्तेमाल कर इसे उगाया जाता है। हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाए गए गांजे में सामान्य गांजे की तुलना में उच्च THC (टेट्रा हाइड्रो कैनाबिनोल) स्तर होता है जो इसे अधिक नशीला बनाता है। इस हाइड्रोपोनिक गांजे को सिगरेट या सिगार पेपर में भरकर इस्तेमाल किया जाता है।



Source link