छतरपुर में दो पुलिसकर्मियों को वर्दी में शराब पीते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। यह घटना शहर के चौबे तिराहे स्थित शराब ठेके के सामने की है।
.
वीडियो में सब इंस्पेक्टर राम सिंह धुर्वे और हेड कॉन्स्टेबल रामचरण कौंदर एक हाथ ठेले पर बैठकर खुलेआम शराब पीते नजर आ रहे हैं। गुरुवार दोपहर की इस घटना का वीडियो एक राहगीर ने बनाया और पुलिस में शिकायत की।
वीडियो में दोनों पुलिस वाले, ठेले के पास बैठकर शराब पीते दिखे
सीएसपी अरुण कुमार सोनी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था। वीडियो के आधार पर राम सिंह धुर्वे सब इंस्पेक्टर, और रामचरण कौंदर हेड कॉन्स्टेबल दोनों को एसपी अगम जैन ने सस्पेंड करने की कार्रवाई की है। वर्तमान में दोनों पुलिस लाइन में पदस्थ थे।