Last Updated:
सचिन तेंदुलकर की बिटिया सारा ने मुंबई में पिलेट्स स्टुडियो की शुरुआत की. इस मौके पर सारा के पिता सचिन, मां अंजलि, होने वाली भाभी सानिया चंडोक और नानी एन्नाबेल मेहता मौजूद थीं. सभी ने मिलकर एक साथ फीता काटा.सभीह…और पढ़ें

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulakr) ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें साझा कीं. जिसमें सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के नए वेंचर के उद्घाटन को कैद किया गया है. पूरे तेंदुलकर परिवार अंजलि तेंदुलकर (Anjali Tendulkar) और उनकी मां एन्नाबेल मेहता इस खास मौके पर मौजूद थीं. हालांकि सारा तेंदुलकर के भाई अर्जुन तेंदुलकर यहां दिखाई नहीं दिए. अर्जुन की हाल में सानिया चंडोक से गुपचुप सगाई हुई है. सारा की भाभी सानिया चंडोक (Saaniya Chandhok) इस स्पेशल मौके पर मौजूद थे. सारा की पिलेट्स अकादमी में शरीर और दिमाग की ताकत को बेहतर बनाया जा सकता है.
‘हम तुम पर गर्व करते हैं सारा’
सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ‘पेरेंट्स के तौर पर आप हमेशा चाहते हैं कि आपके बच्चे वो हासिल करें, जिससे वो प्यार करते हैं. सारा का पिलेट्स स्टूडियो ओपन करना, उन्हीं पलों में से एक है. सारा ने इस मंजिल को एक-एक ईंट लगाने की तरह अपने मेहनत और लगन के साथ इसे हासिल किया है. सारा, हम तुम पर बहुत गर्व करते हैं.इस नई यात्रा के लिए बधाई, जिसे तुम शुरू करने जा रही हो.’
सारा के इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं
सारा तेंदुलकर की इंस्टाग्राम पर बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. इस प्लेटफॉर्म पर उनके 8 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, जिससे वह दुनिया भर में सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली हस्तियों में से एक हैं. इससे पहले, इंडिया टुडे से बात करते हुए सारा ने खुलासा किया था कि उन्होंने क्रिकेट में करियर क्यों नहीं बनाया. उन्होंने कहा था कि गली क्रिकेट खेलने के बावजूद उन्होंने पेशेवर रूप से इसे नहीं चुना क्योंकि यह उनका क्षेत्र नहीं था.
अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की सगाई
पिछले सप्ताह अर्जुन तेंदुलकर ने एक निजी समारोह में सानिया चंडोक से सगाई की. 25 वर्षीय अर्जुन ने सानिया से सगाई की, जो मुंबई के व्यवसायी रवि घई की पोती हैं, घई ग्रेविस ग्रुप के चेयरमैन हैं.अर्जुन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं. वह घरेलू क्रिकेट में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2025 सीजन में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला, जहां मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंची थी.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें