नरसिंहपुर में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर एसपी को हटाया: मृगाखी डेका की जगह डॉक्टर से IPS बने ऋषिकेश मीणा बने नए SP – Narsinghpur News

नरसिंहपुर में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर एसपी को हटाया:  मृगाखी डेका की जगह डॉक्टर से IPS बने ऋषिकेश मीणा बने नए SP – Narsinghpur News



गृह विभाग ने नरसिंहपुर में पुलिस नेतृत्व में बदलाव किया है। नरसिंहपुर की पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका को पीएचक्यू भोपाल में एआईजी के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है। उनकी जगह इंदौर नगरीय पुलिस के जोन-4 के उपायुक्त ऋषिकेश मीणा को नया एसपी नियुक्त किया ग

.

यह बदलाव जिले में हाल ही में हुई तीन घटनाओं के बाद हुआ

  • पहली घटना में भाजपा के एक युवा नेता पर गोली चलाई गई, जिन्हें गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया।
  • दूसरी घटना में कोतवाली थाना क्षेत्र में एक छात्र ने अपनी शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। शिक्षिका को गंभीर हालत में जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • तीसरी घटना करेली में हुई, जहां पुलिसकर्मियों ने एक व्यापारी को सड़क पर पीटा।

पहले से डॉक्टर, फिर बने IPS

नए एसपी ऋषिकेश मीणा की पृष्ठभूमि चिकित्सा के क्षेत्र से है। आईपीएस में आने से पहले वे तिहाड़ जेल में चिकित्सक के रूप में कार्यरत थे। नरसिंहपुर उनकी पहली एसपी पोस्टिंग होगी।



Source link