नर्मदापुरम में 4 नगरपालिका कर्मचारी सस्पेंड: राजस्व वसूली, ई-केवाईसी सहित कामों में लापरवाही मिलने पर एक्शन – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में 4 नगरपालिका कर्मचारी सस्पेंड:  राजस्व वसूली, ई-केवाईसी सहित कामों में लापरवाही मिलने पर एक्शन – narmadapuram (hoshangabad) News



नर्मदापुरम नगर पालिका के चार कर्मचारियों को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने राजस्व वसूली के कार्य में लापरवाही बरतने, शासकीय कार्य में अनुशासनहीनता करने के चलते नगरपालिका के चार कर्मचारियों के निलंबन आदेश जा

.

कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि एआरआई राजेश गोस्वामी, एआरआई मुकेश कदम, एआरआई मनोहरलाल केवट और भृत्य ओमप्रकाश डाबरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

सोनी ने बताया कि उक्त कर्मचारियों द्वारा राजस्व वसूली, ई-केवाईसी, जनसुनवाई एवं बाजार व्यवस्थापन के कार्य में घोर लापरवाही की गई। बार-बार दिए जा रहे निर्देश की अवहेलना करना और अपने कर्तव्य में लापरवाही के चलते इन्हें निलंबित किया गया है।



Source link