उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में अवैध शराब तस्करी का मामला सामने आया है। एसडीएम अंबिकेश सिंह को गुरुवार को सूचना मिली कि पाली से मलियागुडा की तरफ अवैध शराब ले जाई जा रही है।
.
एसडीएम ने एक संदिग्ध सफेद बोलेरो (नंबर CG 04 A 8444) को सड़क पर रुकवाया। प्रारंभिक जांच में संदेह होने पर उन्होंने पाली पुलिस को मौके पर बुलाया। वाहन की विस्तृत जांच में 26 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।

एसडीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शराब की सभी पेटियों के साथ वाहन को भी जब्त कर लिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
