बालाघाट में वारासिवनी थाना क्षेत्र से एक पिकअप वाहन की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने चोरी के 10 दिनों के भीतर वाहन को बरामद कर लिया है।
.
रामपायली थाना क्षेत्र के सिवनघाट निवासी निखिल राहंगडाले ने अपना पिकअप वाहन (एमपी 50 जीआई 1846) लालबर्रा रोड स्थित गैरेज में सुधार के लिए दिया था। 12 अगस्त को अज्ञात चोरों ने इस वाहन को चुरा लिया।
पुलिस ने मामले की जांच में 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में पता चला कि चोरी किया गया पिकअप वाहन बड़गांव के तालाब किनारे खड़ा है। वहां आरोपी इंजन बदलने का काम कर रहे थे।
पुलिस ने छापेमारी की तो आरोपी मौके से भाग निकले। बाद में पुलिस ने मुख्य आरोपी रूपेश बघेले (21) को गिरफ्तार किया। रूपेश लालबर्रा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
पूछताछ में रूपेश ने बताया कि उसने सेकंड हैंड पिकअप खरीदा था। उसके वाहन के इंजन में खराबी थी। गैरेज में मरम्मत के लिए आए पिकअप को देखकर उसने अपने मैकेनिक सहित तीन साथियों के साथ चोरी की योजना बनाई। वारासिवनी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक हेमंत नायक के अनुसार तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि आरोपी से चोरी किए गए वाहन सहित टोचन वाहन बरामद किया है। इस कार्यवाही में उनि. पवन यादव, सउनि. महैलसिंह धुर्वे, आरक्षक हेमंत बघेल, तारेन्द्र बिसेन, शिवदत्त शर्मा, कल्याणसिंह भदौरिया और सायबल सेल आरक्षक जय भगत की भूमिका रही।