फैमिली के साथ खास शाम बनानी है यादगार? ये 5 रेस्टोरेंट बनेंगे आपके हर पल का हिस्सा, स्वाद के साथ बजट फ्रेंडली

फैमिली के साथ खास शाम बनानी है यादगार? ये 5 रेस्टोरेंट बनेंगे आपके हर पल का हिस्सा, स्वाद के साथ बजट फ्रेंडली


Last Updated:

आजकल होटल, रेस्टोरेंट या ढाबे पर फैमिली के साथ लंच डिनर करने का चलन बढ़ता जा रहा हैं. लेकिन इसमें हर कोई शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ ऐसे रेस्टोरेंट में जाना चाहता है जहां का स्वाद लोग हफ्तों तक याद रखें. बैठक व्यवस्था ठीक हो और कोई भी अपने आप को असहज महसूस ना करें.

दीपाली रॉयल पैलेस ग्रैंड पैलेस

बुंदेलखंड के सागर में वैसे, तो हर सड़क पर आपको ढाबा रेस्टोरेंट और होटल मिल जाएंगे, लेकिन हम आपको ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर ग्राहकों की सेहत का ख्याल रखते हुए खाना परोसा जाता है और मिडिल क्लास फैमिली भी आराम से यहां पर अपने बजट में डिनर या लंच कर सकती है.

ऑर्गेनिक सब्जियों का खाना

सबसे पहले दीपाली रेस्टोरेंट की बात करते हैं, जहां ऑर्गेनिक सब्जियां और गांव से डेरी से बने प्रोडक्ट को ग्राहक की थाली में भरोसा जाता है. यहां चारों तरफ से जगमगाती रोशनी मेंरात का डिनर करने का आनंद की अलग है. इस रेस्टोरेंट में 300 रुपए से खाना शुरू होता है. यह मकरोनिया बहेरिया रोड पर स्थित है.

लाजवाब खाना

सागर के राजघाट रोड पर स्थित रॉयल पैलेस रेस्टोरेंट लग्जरी सुविधा देने वाला रेस्टोरेंट है. इस रेस्टोरेंट में स्वाद इतना लाजवाब होता है कि लोग उंगलियां चाटते रह जाते हैं. यहां 250 रुपए से खाना स्टार्ट होता है. यहां ओपन गार्डन में भी डिनर का आनंद ले सकते हैं

सागर रेस्टोरेंट

भोपाल रोड पर स्थित ग्रैंड पैलेस रेस्टोरेंट भी अपनी स्वाद के लिए जाना जाता है. यहां साउथ इंडियन व्यंजन भी प्रमुख रूप से बनाए जाते हैं. इसकी शौकीनों की यहां पर भीड़ लगी रहती है.

सागर का सबसे महंगा रेस्टोरेंट

संजय ड्राइव कनेरा रोड द हेरिटेज रेस्टोरेंट है, जो बेहद लग्जरी रेस्टोरेंट है. यहां का लाजवाब खाना हर किसी को अपना बना लेता है. यह पहाड़ी और हरी वादियों के बीच में स्थित है इस रेस्टोरेंट का लुक काफी रॉयल है

open garden

सागर सरोज रेस्टोरेंट धर्म श्री रोड पर स्थित है. यहां का जायकेदार खाना मिलता है और 200 से स्टार्टिंग होती है. फैमिली के साथ डिनर करने के लिए ओपन गार्डन भी हैं.

सागर

सागर में फैमिली के साथ डिनर करने लंच करने के लिए यह रेस्टोरेंट सबसे ज्यादा हाइजीनिक रॉयल और लग्जरी है, जहां पर कोई भी परिवार अपने हिसाब से एंजॉय कर सकता है. रेस्टोरेंट के साथ यहां ओपन एरिया म्यूजिक जैसी सुविधा भी होती हैं

फैमिली रेस्टोरेंट

रहली जबलपुर रोड पर हाईवे किचन रेस्टोरेंट है, जो सादा जीवन उच्च विचार वाले लोगों का पसंदीदा है. यहां की दाल लोगों को दीवाना बना देती है. दाल प्रेमियों की यहां पर भीड़ लगी रहती है और यहां डेढ़ सौ रुपए से स्टार्टिंग होती है.

सागर रेस्टोरेंट

सागर के यह वो रेस्टोरेंट है, जो सागर शहर से बाहर निकलने वाले अलग-अलग रास्तों पर स्थित हैं, जिसमें किसी भी रोड पर जाते समय किसी न किसी रेस्टोरेंट में पहुंच कर अपना मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

फैमिली रेस्टोरेंट

सागर में मिडिल क्लास परिवार से लेकर हाई क्लास लोग तक इन सभी रेस्टोरेंट में फैमिली के साथ पहुंचते हैं.

homelifestyle

फैमिली के साथ खास शाम बनानी है यादगार? ये 5 रेस्टोरेंट बनेंगे हर पल का हिस्सा



Source link