स्थानीय लोग कोयले अपने घर लेकर गए।
अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में एक हाइवा ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया। बिजुरी कालरी से सीएचपी राजनगर जा रहा कोयले से भरा हाइवा ट्रक सड़क पर पलट गया। घटना शुक्रवार दोपहर की है।
.
दुर्घटना में हाइवा चालक को मामूली चोटें आईं। घटना के समय आसपास कोई नहीं था, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
कोयले को बोरियों में भरकर घर ले गए लोग
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने पलटे हुए ट्रक से कोयला निकालकर बोरियों में भरना शुरू कर दिया। लोग कोयले की बोरियां अपने घर ले जाते नजर आए। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।