सिंगरौली जिले के बैढ़न में जन्माष्टमी पर पहली बार राधा-कृष्ण की मूर्तियां दो अलग-अलग स्थानों पर स्थापित की गईं। पहली प्रतिमा डीएवी रोड पर, जबकि दूसरी बिलौंजी स्थित पचखोरा तिराहे पर स्थापित की गई थी।
.
आचार्य अनुज धर द्विवेदी ने बताया कि यह पहली बार है, जब शहर में बांके बिहारी और राधा रानी की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। जन्माष्टमी से ही इन स्थानों पर प्रतिदिन भजन-कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था।
हवन, भंडारा और शोभायात्रा
डीएवी रोड पर स्थित राधा-कृष्ण दरबार में हाल ही में हवन और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन शोभायात्रा के साथ हुआ। यह शोभायात्रा बैढ़न के यातायात तिराहे से शुरू होकर मस्जिद चौराहा और तुलसी मार्ग से होते हुए रामलीला ग्राउंड पहुंची। इसके बाद शोभायात्रा हिरवाह इलाके की ओर बढ़ी, जहां एक मूर्ति का विसर्जन हिरवाह नदी में किया गया।
देखिए तस्वीरें

