मंदसौर के नए एसपी बने विनोद कुमार मीणा: अभिषेक आनंद का इंदौर तबादला – Mandsaur News

मंदसौर के नए एसपी बने विनोद कुमार मीणा:  अभिषेक आनंद का इंदौर तबादला – Mandsaur News



मध्य प्रदेश गृह विभाग ने गुरुवार देर रात 9 आईपीएस अधिकारियों के फेरबदल की सूची जारी की। मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद का तबादला सेनानी प्रथम वाहिनी विसबल इंदौर किया गया तो वहीं मंदसौर जिले की कमान विनोद कुमार मीणा सौंपी गई है।

.

11 अगस्त 2024 को श्योपुर एसपी अभिषेक आनंद को मन्दसौर भेजा गया था। 1 साल 10 दिन मन्दसौर कानून की बागडोर संभालने के बाद अभिषेक आनंद को सेनानी प्रथम वाहिनी विसबल इंदौर भेजा गया है।

2018 बैच के आईपीएस अभिषेक आनंद ने 1 साल से अधिक वक्त मंदसौर पुलिस महकमे की कप्तानी की। नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कई नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया। वहीं तस्करों की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति को फ्रीज़ भी करवाया। अभिषेक आनंद अब इंदौर में अपनी सेवाएं देंगे।

साल 2020 बेच के आईपीएस विनोद कुमार मीणा अब मंदसौर एसपी होंगे।

मंदसौर एसपी बनने से पहले विनोद कुमार मीणा पुलिस उपायुक्त जॉन – 1 नगरीय पुलिस के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे, वह उज्जैन क्राइम सीएसपी और एडिशनल एसपी के रूप में भी काम कर चुके हैं।



Source link