मासूमों से कराई जा रही शराब की बिक्री: मऊगंज के अतरैला गांव में 10-12 साल के बच्चे बेच रहे शराब, थाने से सिर्फ 3 किमी दूर चल रहा धंधा – Mauganj News

मासूमों से कराई जा रही शराब की बिक्री:  मऊगंज के अतरैला गांव में 10-12 साल के बच्चे बेच रहे शराब, थाने से सिर्फ 3 किमी दूर चल रहा धंधा – Mauganj News



मध्य प्रदेश के मऊगंज में नईगढ़ी थाना क्षेत्र के अतरैला गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 10-12 साल के मासूम बच्चे शराब बेचते पकड़े गए हैं। थाना मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर चल रहे इस अवैध धंधे की शिकायत अगस्त में सीएम हेल्पलाइन पर की गई

.

जांच में केवल खानापूर्ति की गई और रिपोर्ट में लिख दिया गया कि कोई मादक पदार्थ नहीं मिला। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और आबकारी विभाग हरकत में आए।

एसडीओपी मऊगंज सची पाठक ने बताया कि वीडियो की जांच टीआई को सौंपी गई है। वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। एएसआई पवन अवस्थी के अनुसार, अतरैला गांव में दबिश के दौरान देवा उर्फ हीरालाल साकेत को शराब बेचते पकड़ा गया।

आरोपी के पास से 32 पाव देशी शराब और 13 केन पावर कूल बियर जप्त की गई है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले में सबसे चिंताजनक बात यह है कि जिन बच्चों के हाथों में किताबें होनी चाहिए थीं, उनके हाथों में शराब की बोतलें थमा दी गईं।



Source link