रतलाम में रिटायर्ड लोको पायलट से चेन स्नेचिंग: बुजुर्ग पीछे दौड़े, लेकिन बदमाश भागा; CCTV में घटना कैद – Ratlam News

रतलाम में रिटायर्ड लोको पायलट से चेन स्नेचिंग:  बुजुर्ग पीछे दौड़े, लेकिन बदमाश भागा; CCTV में घटना कैद – Ratlam News


एएसपी राकेश खाखा को घटनाक्रम बताते बुजुर्ग ज्ञानप्रकाश व्यास।

रतलाम में 74 साल के रिटायर्ड लोको पायलट के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हो गई। बदमाश पहले से घात लगाकर बैठा था। बदमाश बुजुर्ग के गले से चेन झपट कर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस को आशंका है कि बदमाश ने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया है।

.

घटना थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणपुरा में रहने ज्ञानप्रकाश व्यास के साथ गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे हुई। ज्ञानप्रकाश प्रतिदिन की तरह अपने घर से 200 मीटर दूर मंदिर दर्शन करने आते हैं। गुरुवार सुबह भी वह डस्टबिन लेकर आए। सड़क के पार पहले उन्होंने कचरा फेंका। इसी दौरान पहले से मंदिर की आड़ में खड़ा एक बदमाश पीछे आकर चुपचाप खड़ा हो गया। जैसे ही बुजुर्ग पलटे तो बदमाश ने उनके गले में झपट्टा मारा।

बुजुर्ग के अपने आपको बचाते हुए तो उन्होंने अपने हाथ में बाल्टी (डस्टबिन) से बदमाश के चेहरे पर मारा। बदमाश भागने लगा तो बुजुर्ग भी उसके पीछे दौड़े। लेकिन बदमाश वापस दूसरी बार सामने से पलट कर आया और गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गया। सोने की चेन करीब 15 ग्राम वजनी थी। थाना औद्योगिक क्षेत्र ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सीसीटीवी में कैद घटना बुजुर्ग के साथ छीनाझपटी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। वारदात की सूचना मिलने पर शाम को एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी गायत्री सोनी, सायबर सेल, सीसीटीवी कैमरा टीम भी मौके पर पहुंची। बुजुर्ग के बेटे पियूष व्यास ने बताया कि पिता प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर मंदिर जाते हैं। गले में वह सोने की चेन पहनते थे। बदमाश के हाथ में चाकू जैसी नुकैली वस्तु थी।

जल्दी कर लेंगे ट्रैस एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि बदमाश की तलाश की जा रही है। संभावना है कि बदमाश ने 8 से 10 दिन तक रैकी की है। घटना क्षेत्र से लेकर आसपास के इलाकों के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द आरोपी हिरासत में होगा।

एएसपी राकेश खाखा ने घटना स्थल पहुंचकर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए।



Source link