रिंकू सिंह ने मैदान पर काटा बवाल, सबकी हो गई बोलती बंद

रिंकू सिंह ने मैदान पर काटा बवाल, सबकी हो गई बोलती बंद


Last Updated:

रिंकू सिंह ने गुरुवार को शतक जड़कर मेरठ मावेरिक्स को यूपीटी20 2025 में गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ जीत दिलाई. केकेआर के इस स्टार खिलाड़ी, जिनका आईपीएल 2025 सीज़न कुछ खास नहीं रहा था, को 9 सितंबर से शुरू होने वाल…और पढ़ें

रिंकू सिंह ने मैदान पर काटा बवाल, सबकी हो गई बोलती बंदएशिया कप के लिए रवाना होने से पहले रिंकू सिंह ने ठोंका शतक, फॉर्म में लौटने के दिए संकेत
नई दिल्ली. कहते है जब आलोचनाएं आसमान छू रही हो, रोज आपके नाम को लेकर विवाद हो रहा हो, आपके हर उपलब्धि को जुगाड़ माना जा रहा हो तब बेहतर यहीं हैकि आप चुप रहे और अपने काम से जवाब दे. एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने यहीं किया. वो चुप रहे और उनका बल्ला बोला और ऐसे गरजा कि सबको चुप करा गया.

एशिया कप 2025 के शुरु होने  से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छा संकेत लखनऊ में मिली ,जब  रिंकू सिंह ने गुरुवार को शतक जड़कर मेरठ मावेरिक्स को यूपीटी20 2025 में गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ जीत दिलाई. केकेआर के इस स्टार खिलाड़ी, जिनका आईपीएल 2025 सीज़न कुछ खास नहीं रहा था, को 9 सितंबर से शुरू होने वाले 8 देशों के टूर्नामेंट के लिए मुख्य टीम में शामिल किया गया है. यूपीटी20 में अपनी पारी से रिंकू ने प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत कर लिया है, लेकिन भारत की स्टार खिलाड़ियों से भरी लाइन-अप को देखते हुए, उनके लिए जगह बनाना मुश्किल होगा.

रिंकू सिंह की दहाड़ 

इकाना स्टेडियम पर  लक्ष्य का पीछा करते हुए 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रिंकू ने केवल 48 गेंदों पर 108 रन बनाकर अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी.  उनकी तूफानी पारी में सात चौके और 8 छक्के शामिल थे और बल्लेबाज ने 225 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.  रिंकू रन-चेज़ के अंत तक नाबाद रहे, जिससे उनकी टीम को 1.1 ओवर शेष रहते खेल समाप्त करने में मदद मिली. गुरुवार को रिंकू की पारी का मतलब था कि वह आखिरकार खराब फॉर्म की बेड़ियों से मुक्त हो गए.  आईपीएल 2025 में, वह 13 मैचों में 29.42 की औसत से सिर्फ़ 206 रन ही बना पाए। पूरे टूर्नामेंट में, वह सिर्फ़ 10 छक्के ही लगा पाए थे और इसी वजह से एशिया कप की टीम में उनके नाम को लेकर विवाद भी हो रहा था.

अंतिम ग्यारह में आना मुश्किल 

हालाँकि रिंकू का एक बार फिर से फॉर्म में लौटना उनके लिए अच्छी खबर है, लेकिन उन्हें भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय नहीं है. मध्यक्रम पहले से ही कमज़ोर है और यूपी के इस बल्लेबाज़ के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की संभावना बहुत कम है  हालाँकि यह लगभग तय है कि शीर्ष तीन में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा हो सकते हैं, लेकिन चौथे और पाँचवें नंबर पर भी लगभग तय है. चौथे नंबर पर भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव होंगे, पाँचवें पर संजू सैमसन और छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या या अक्षर पटेल होंगे. यानि साफ है कि टीम में आना जितना मुश्किल था प्लेइंग ऐलेवन में आना उससे भी ज्यादा कठिन होगा.

homecricket

रिंकू सिंह ने मैदान पर काटा बवाल, सबकी हो गई बोलती बंद



Source link