Last Updated:
मैथ्यू ब्रीट्जके ने अपने पहले चार वनडे में 378 रन बनाकर नवजोत सिंह सिद्धू और टेम्बा बावुमा का रिकॉर्ड तोड़ा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 88 रन की शानदार पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल में बल्लेबाजी करने उतरे साउथ अफ्रीका बैटर ने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि जमकर रन भी बटोरे. 46 गेंद का सामना करने के बाद 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए अपनी चौथी हाफ सेंचुरी पूरी की. जमकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की पिटाई कर रहे मैथ्यू ब्रीट्जके की सेंचुरी पक्की लग रही थी. नाथन एलिस की बॉल पर 31वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में 88 रन पर विकेट गंवा बैठे. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए.
Matthew Breetzke does it again! 🔥
He brings up his 4th consecutive ODI half-century; what a blistering start to an exciting international career. 👏🇿🇦