छिंदवाड़ा में आगामी त्योहारों को देखते हुए शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, एडीएम, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, सभी थानों के प्रभारी और यातायात प्रभारी मौजू
.
बैठक में शहर में लगने वाले पंडालों का आकलन किया गया। जानकारी दी गई कि इस वर्ष शहर में 8 बड़े पंडाल लगाए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में तीजा, गणेश उत्सव और ईद मिलादुन्नबी जैसे प्रमुख पर्वों को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
गणेश उत्सव और विसर्जन को लेकर भी विशेष चर्चा हुई। गणेश प्रतिमा निर्माण से लेकर विसर्जन तक की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से करने पर जोर दिया गया। निर्णय लिया गया कि 7 सितंबर को ग्रहण होने के कारण बाजार बंद रहेंगे। इसके बाद 8 सितंबर को चल समारोह निकाला जाएगा और प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।
बैठक के दौरान उपस्थित समिति सदस्य
बिजली व्यवस्था को लेकर भी समितियों ने अपनी समस्याएं सामने रखीं। समिति सदस्यों ने कहा कि MPEB द्वारा मीटर का रोजाना चार्ज भी वसूला जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को मामले की जांच कर समाधान निकालने के निर्देश दिए।
इसी तरह ईद-उल-जुहा (ईद मिलादुन्नबी) की तारीख को लेकर जानकारी दी गई कि 24 अगस्त को चांद दिखने पर 5 सितंबर को ईद होगी और यदि चांद नहीं दिखा तो 6 सितंबर को ईद मनाई जाएगी।
डीजे पर नियंत्रण को लेकर प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी जुलूस या आयोजन में सिर्फ 2 बॉक्स ही बजेंगे। हालांकि समिति के सदस्यों ने मांग रखी कि सरकार की गाइडलाइन में संशोधन कर कम से कम 2 टॉप और 2 बेस बॉक्स बजाने की अनुमति दी जाए।
पुलिस और प्रशासन ने आयोजकों से अपील की कि सभी पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाए जाएं। साथ ही जुलूस मार्गों पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की बात भी कही गई।