शाजापुर में चार दिन से जारी है झमाझम का दौर: अगले दो-तीन ऐसा ही रहेगा मौसम,, जिले में अब तक 415 मिमी वर्षा दर्ज – shajapur (MP) News

शाजापुर में चार दिन से जारी है झमाझम का दौर:  अगले दो-तीन ऐसा ही रहेगा मौसम,, जिले में अब तक 415 मिमी वर्षा दर्ज – shajapur (MP) News


शाजापुर जिले में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार सुबह से रुक-रुक कर रिमझिम और कहीं तेज बारिश हो रही है। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो-तीन दिन ऐसा ही मौसम

.

सुजालपुर, काला पीपल, मोहन बड़ोदिया, कोले कला सहित जिले की अधिकांश तहसीलों में अच्छी वर्षा हुई है। सुबह से बादलों की गड़गड़ाहट के साथ कभी तेज तो कभी हल्की बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है।

मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया के अनुसार, मानसून अभी सक्रिय है। आने वाले दिनों में कहीं तेज तो कहीं हल्की वर्षा की संभावना है। जिले में अब तक 415 मिलीमीटर (करीब 16 इंच) वर्षा दर्ज की गई है। यह पिछले साल की इसी अवधि में हुई 660 मिमी वर्षा से कम है।

शाजापुर के जिला डैम में पानी का स्तर एक फीट बढ़कर तीन से चार फीट हो गया है। शाजापुर चिल्ला डैम की कुल क्षमता 23 फीट है, जिसमें अभी 19 फीट खाली है। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहेगा।



Source link