Last Updated:
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में हराकर इतिहास रच दिया. मेहमान टीम ने मेजबानों को 84 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज जीत ली. तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ …और पढ़ें

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 278 रन का लक्ष्य रखा था. ऑस्ट्रेलिया की टीम 37.4 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गई और 84 रन से मुकाबला हारकर सीरीज भी गंवा बैठी. साउथ अफ्रीका की ओर से मैथ्यू ब्रीत्जे ने सबसे अधिक 88 रन की पारी खेली वहीं ट्रिस्टन स्टब्स 74 रन बनाकर आउट हुए. टोनी डी जोर्जी ने 38 रन का योगदान दिया.मूल्डर 26 रन बनाकर आउट हुए वहीं केशव महाराज ने 22 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से विकेटकीपर जोस इंग्लिस ने सर्वाधिक 87 रन बनाए वहीं कैमरन ग्रीन ने 35 रन का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका ने 49.1 ओवर में 277 रन बनाए थे.
दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका की ओर से एडेन माक्ररम कप्तानी कर रहे थे. जीत के बाद माक्ररम ने कहा,’बेशक, यह एक शानदार अहसास है. ऑस्ट्रेलिया आना और एक मैच बाकी रहते सीरीज को जीतना कभी भी आसान नहीं होता. ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी काफी खुश हैं। लुंग्स ने जिस तरह से यह कारनामा किया, उसके लिए हम बेहद खुश हैं. गेंद में तेजी और उछाल था और दोनों तेज गेंदबाज़ों ने नई गेंद से कमाल की गेंदबाज़ी की. रविवार को चीज़ों को बेहतर करने का एक और मौका है और उम्मीद है कि नतीजा हमारे पक्ष में रहेगा.
साउथ अफ्रीका ने सीरीज जीतने की शुरुआत 2016 में की थी
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी. इसके बाद 2018 में भी प्रोटियाज टीम ने कंगारूओं के खिलाफ वनडे सीरीज में बाजी मारी वहीं 2019 में भी साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया.साल 2023 में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी. उसके अब फिर साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें