Last Updated:
Goat Farming Business: क्या आप भी छोटा बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं? Goat Farming यानी बकरी पालन आपको लाखों कमा सकता है. सिर्फ ₹4-5 लाख के निवेश से सुरेली नस्ल की बकरियां पालकर दूध, मांस और बच्चों की बिक्री से ह…और पढ़ें
अगर आप बकरी पालन का प्लान बना रहे हैं तो सुरीले नस्ल का बकरा बकरी खरीद लीजिए. यह बकरा बकरी हर मौसम सहन कर लेते हैं . हर 6 महीने में बकरियां बच्चे देती है , यह बकरियां एक से दो बच्चे एक बार में देती है. उनके मांस और दूध की भी डिमांड अच्छी रहती है. इसलिए यह आसानी से बिक भी जाते हैं . आप इनको पालकर हर महीने हजारों रुपए की कमाई कर सकते हैं . आपको यह बिजनेस करने के लिए 4 से 5 लाख रुपए की आवश्यकता होती है. आप 20 बकरा बकरी से भी इसका व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. केवल आपको 2000 स्क्वायर फीट जमीन की जरूरत होती है आपका बिजनेस शुरू हो जाता है. एक बकरा बकरी 15 से ₹20000 में मिल जाती है.
लोकल 18 की टीम ने जब एक्सपर्ट पशु चिकित्सक डॉक्टर अजय रघुवंशी से बात की तो उन्होंने बताया कि सुरेली नस्ल के बकरा बकरी ऐसे होते हैं कि वह किसी भी मौसम को सहन कर लेते हैं. और उनके मांस और दूध की डिमांड अच्छी खासी बाजार में बढ़ती जा रही है. इसलिए इसको पालकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. हर 6 महीने में बकरी दो बच्चे देती है. जिसको बेचकर आप कमाई कर सकते हैं और यह बिजनेस आप मात्र चार से पांच लाख रुपए से स्टार्ट कर सकते हैं.
बकरी पालक ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब मोहम्मद सोहेल कुरेशी से बात की तो उन्होंने बताया कि इस बकरी और बकरे को पालकर हर साल डेढ़ से दो लाख रुपए की कमाई करता हूं. मैने दो बकरा बकरी के साथ इस व्यवसाय की शुरुआत की थी आज मेरे यहां पर करीब 15 से अधिक बकरा बकरी है. एक बकरा और एक बकरी की कीमत करीब 30 से 40 हजार रुपए की होती है.