Sagar Weather: सागर में 5 इंच बारिश, नदियां उफान पर, आज फिर बादल मचाएंगे बवंडर, जानें अगले 24 घंटे का अलर्ट

Sagar Weather: सागर में 5 इंच बारिश, नदियां उफान पर, आज फिर बादल मचाएंगे बवंडर, जानें अगले 24 घंटे का अलर्ट


Last Updated:

Sagar Weather Update Today: सागर में बीते गुरुवार को शुरू हुई बारिश का सिलसिला शुक्रवार सुबह तक जारी रहा. हालांकि, रुक-रुक कर यह बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में 5 इंच तक बारिश रिकार्ड की गई है. वहीं, अगले 24 घंटे फिर कहीं-कहीं…

नया सिस्टम सक्रिय

मौसम विभाग ने नमी होने की वजह से अगले 24 घंटे के लिए मध्यम तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें कहीं-कहीं पर 4 इंच तक बारिश देखने को मिल सकती है. गुरुवार को दिनभर सागर की सड़कों पर पानी बहता रहा और मेघ बरसते रहे.

रुक रुक कर हो रही बारिश

खुरई में करीब 6 इंच बारिश होने की वजह से यहां विदिशा पठारी मार्ग बंद हो गया है. बीना में रात भर बारिश होने की वजह से मोतीचूर नदी तूफान पर आ गई, नदी के किनारे बने गांव में एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी बीना भेजी गई है.

दोपहर के बाद देर रात तक होती रही बारिश

बुधवार से सागर में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. जिले के सभी हिस्सों में बारिश होने की वजह से किसानों ने भी राहत की सांस ली है. क्योंकि, इस समय फसलों में फलियां आने से बारिश की जरूरत है, ताकि उनमें अच्छे दानों का भराव हो सके.

बारिश

सागर में अब तक औसत बारिश 38 इंच हो चुकी है जो कल बारिश की 80% है. अब केवल 10 इंच बारिश की ओर जरूरत है तो इस सीजन की बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा.

2 दिन अच्छी बारिश से हो सकता है कोटा पूरा

सागर जिले में इस सीजन में अभी तक 955 mm औसत बारिश हो चुकी है, जिसमें देवरी में सबसे ज्यादा 1225.2 mm यानी 47 इंच वर्षा हुई. सागर केंद्र में 798.3 mm, जैसीनगर में 930.0 mm, राहतगढ़ में 1187.4 mm, बीना में 900.2 mm, खुरई में 1099.2 mm.

बारिश सागर मौसम अलर्ट

मालथौन में 890.3 mm, बंडा में 784.0 mm, शाहगढ़ में 802.8 mm, गढ़ाकोटा में 842.0 mm, रहली में 802.5 mm, देवरी में 1216.2 mm तथा केसली में 1141.1 mm वर्षा दर्ज की गई है.

सागर अलर्ट

दिन भर रुक रुक कर झमाझम बारिश होने की वजह से तापमान में अभी चार डिग्री की गिरावट देखी गई है. दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री हो गया.

सागर बारिश

बीते 24 घंटे में सागर में से अधिक बारिश दर्ज की गई है. सागर शहर में ढाई इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है.

homemadhya-pradesh

सागर में 5 इंच बारिश, नदियां उफान पर, आज फिर बादल मचाएंगे बवंडर, आया बड़ा अलर्ट



Source link