अनऑफिशियल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया-ए विमेंस 305 पर ऑलआउट: सिआना जिंजर का शतक, भारत दूसरी पारी में 260/8

अनऑफिशियल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया-ए विमेंस 305 पर ऑलआउट:  सिआना जिंजर का शतक, भारत दूसरी पारी में 260/8


स्पोर्ट्स डेस्क37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शतक लगाने के बाद जश्न मनाती सिआना जिंजर।

इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए विमेंस के बीच ब्रिसबेन में अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा है। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया-ए पहली पारी में 305 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए विमेंस ने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 260 रन बना लिए। भारत ने पहली पारी में 299 रन बनाए थे।

निकोल का अर्धशतक तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया-ए ने 158/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम के लिए पहली पारी में सिआना जिंजर ने शतक लगाया। उन्होंने 138 बॉल पर 103 रन बनाए। निकोल फाल्टम ने 91 बॉल पर 54 रन की पारी खेली। कप्तान ताहलिया विल्सन ने 49 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से साइमा ठाकोर ने 3 विकेट झटके। राधा यादव और मिन्नु मणि ने 2-2 विकेट लिए। वीजे जोशीता, तनुश्री सरकार और तितास साधु को 1-1 विकेट मिला।

राघवी बिष्ट 119 बॉल पर 86 रन बनाए भारत ने दूसरी पारी में 260 रन बनाने में आठ विकेट गंवा दिए हैं। टीम के लिए राघवी बिष्ट 119 बॉल पर 86 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 58 बॉल पर 52 रन बनाए। तेजल हसबनिस ने 39, तनुश्री सरकार ने 25 और धारा गुज्जर ने 20 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए एमी एडगर ने 4 विकेट झटके। जॉर्जिया प्रेस्टविज ने 2 विकेट लिए। सिआना जिंजर और मैटलान ब्राउन को 1-1 विकेट मिला।

राघवी बिष्ट ने दूसरी पारी में 119 बॉल पर 86 रन बनाए।

राघवी बिष्ट ने दूसरी पारी में 119 बॉल पर 86 रन बनाए।

इंडिया-ए से पहली पारी में दो अर्धशतक लगे ब्रिसबेन में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया-ए ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। पहले दिन बारिश के कारण 23.2 ओवर का खेल ही हो सका। इंडिया-ए ने यहां 93 रन बनाने में ही 5 विकेट गंवा दिए। दूसरे दिन इंडिया-ए ने 93/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। राघवी बिष्ट को कप्तान राधा यादव का साथ मिला, दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम को 150 के करीब पहुंचा दिया। राधा 33 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद मिन्नु मणि ने राघवी के साथ पारी संभाल ली।

राघवी ने फिफ्टी लगाई और टीम को 200 के पार पहुंचाया। वे सेंचुरी लगाने से 7 रन पहले ही आउट हो गईं। आखिर में वीजे जोशिथा ने 51 और तितास साधु ने 23 रन बनाकर टीम को 299 रन तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए मैटलान ब्राउन और जॉर्जिया प्रेस्टविज ने 3-3 विकेट लिए। सिआना जिंजर, लिली मिल्स, एमी एडगर, एला हैवार्ड को 1-1 विकेट मिला।

दौरे पर इंडिया-ए ने 2 मैच जीते अनऑफिशियल टेस्ट से पहले दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज भी खेली गई। ऑस्ट्रेलिया-ए ने टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की। वहीं इंडिया-ए ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। टेस्ट के चौथे दिन का खेल रविवार सुबह 5 बजे से खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link