आय प्रमाण पत्र में गड़बड़ी, एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर सील: सतना में 45 हजार की जगह 3 रुपए दर्शाने पर कार्रवाई – Satna News

आय प्रमाण पत्र में गड़बड़ी, एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर सील:  सतना में 45 हजार की जगह 3 रुपए दर्शाने पर कार्रवाई – Satna News



कियोस्क संचालक के खिलाफ एफआईआर की तैयारी।

सतना में आय प्रमाण पत्र में गड़बड़ी के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है। एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया ने शुक्रवार को उतैली स्थित एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर को सील कर दिया।

.

मामला पवैया निवासी मंजूषा गौतम का है। उन्होंने 11 अगस्त को उतैली स्थित आकाश स्टेशनरी में संचालित एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर से आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। मंजूषा ने अपनी वार्षिक आय 45 हजार रुपए बताई थी। लेकिन कियोस्क संचालक ने ऑनलाइन आवेदन में मात्र 3 रुपए दर्ज कर दिए।

गहन जांच कर एसडीएम सिटी को भेजी रिपोर्ट यह मामला कोठी तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के संज्ञान में आया। उन्होंने गहन जांच कर एसडीएम सिटी को रिपोर्ट भेजी। इसके बाद एसडीएम सिलाडिया ने तहसीलदार द्विवेदी के साथ कियोस्क सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया। कार्रवाई में एमपी ऑनलाइन मैनेजर महेंद्र चौरसिया और पटवारी रामभजन गौतम भी मौजूद रहे।

एसडीएम ने बताया कि मामले की जांच जारी है। यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह गड़बड़ी कैसे हुई। दोष सिद्ध होने पर कियोस्क संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है।



Source link