कटनी माइनिंग कॉन्क्लेव आज: दो हजार से अधिक प्रतिभागी आएंगे – Bhopal News

कटनी माइनिंग कॉन्क्लेव आज:  दो हजार से अधिक प्रतिभागी आएंगे – Bhopal News


प्रदेश की दूसरी माइनिंग कॉन्क्लेव शनिवार से कटनी में शुरू हो रही है। मप्र माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 में राज्य सरकार का ध्यान क्रिटिकल मिनरल्स और रेयर अर्थ मेटल्स पर रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे।

.

कॉन्क्लेव में प्रदेश और देशभर से माइनिंग सेक्टर से जुड़े लगभग 2,000 प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस कॉन्क्लेव में कोयला, ऊर्जा, हाइड्रोकार्बन, प्रौद्योगिकी प्रगति, चूना पत्थर और सीमेंट उद्योग के क्षेत्र से मुख्यमंत्री वन-टू-वन चर्चा करेंगे।

कॉन्क्लेव में कोल इंडिया लिमिटेड और मप्र भौमिकी तथा खनिकर्म संचालनालय के बीच क्रिटिकल मिनरल की खोज और खनन के लिए एमओयू साइन किया जाएगा। इसके अलावा, मप्र राज्य खनिज निगम लिमिटेड और टैक्समिन के बीच भी एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होंगे। मध्यप्रदेश राज्य खनन निगम लिमिटेड और भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, भोपाल के बीच भी एक एमओयू साइन किया जाएगा।



Source link