क्यू आर कोड स्कैन करते ही पहुंचेगी पुलिस: बुरहानपुर के गणेश पंडालों में लगेंगे स्कैनर; 24 घंटे मिल सकेगी मदद – Burhanpur (MP) News

क्यू आर कोड स्कैन करते ही पहुंचेगी पुलिस:  बुरहानपुर के गणेश पंडालों में लगेंगे स्कैनर; 24 घंटे मिल सकेगी मदद – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर में लगने वाले गणेश पंडाल में अब पुलिस सहायता क्यू आर कोड स्कैन कर ली जा सकेगी। पुलिस ने शांति समिति की बैठक में क्यू आर कोड जारी किया है। इसके माध्यम से लोग जरूरत के समय 24 घंटे में कभी भी पुलिस के संपर्क में रह सकेंगे।

.

मदद के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर घटना स्थल का फोटो भी अपलोड किया जाएगा। इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, संबंधित थाने का नाम और सहायता की जानकारी भरनी होगी।

जानकारी सबमिट करते ही एसपी, एएसपी, सीएसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारी को कुछ सेकंड में सूचना मिल जाएगी। पुलिस प्रशासन तुरंत मदद के लिए पहुंचेगा। क्यूआर कोड सिर्फ पंडालों पर ही नहीं, बल्कि प्रमुख मार्गों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी लगाए जाएंगे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी करेगी।

त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें लोगों की सहायता के लिए क्यू आर कोड जारी किया गया।

बैठक में यह भी हुआ बैठक में बताया गया कि इस माह गणेश चतुर्थी पर स्थापित होने वाले गणेश मंडलों को मूर्ति स्थापना के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी से निर्धारित रूट अनुसार लिखित में अनुमति लेना अनिवार्य होगा। पंडालों पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे। शोभायात्रा में किसी भी प्रकार के पटाखे, आतिशबाजी, ज्वलनशील पदार्थ का प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

गणेश मंडलों की सूची तैयार कर आयोजक के प्रभारी व 2 जिम्मेदार सदस्यों के नाम, पता, मोबाइल नंबर संबंधित थानों में देना होंगे। गणेश उत्सव, जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर पुलिस, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे।

जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित विसर्जन स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था, बेरिकेटिंग, क्रेन, साफ सफाई, मेडिकल व्यवस्था, सुरक्षा जवानों की ड्यूटी को निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने प्लास्टिक की जगह अन्य विकल्पों का उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा। शांति समिति सदस्यों ने कुछ सुझाव दिए।

कलेक्टर ने विभागीय अफसरों मुख्य सड़कों, जहां मरम्मत की आवश्यकता है उसका पेचवर्क करने को कहा। आवारा पशुओं को पकड़ने, बिजली तारों की उंचाई बढ़ाने, रोड किनारे झाड़ियों को हटाने, यातायात व्यवस्था, डीजे पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

बैठक में एसपी आशुतोष बागरी, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज माने समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



Source link