देवास में पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी सिविल लाइन हितेश पाटिल के नेतृत्व में गठित टीम को 23 अगस्त को सूचना मिली
.
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम गोलु उर्फ पार्षद उर्फ मनोज शर्मा बताया। वह 25 वर्षीय है और गोपाल नगर ईटावा का रहने वाला है। उसके पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। थाना सिविल लाइन में आरोपी के खिलाफ आयुध अधिनियम की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक हितेश पाटिल, सउनि राकेश तिवारी, प्रआर पवन पटेल, समंदर सिंह मालवीय, मातादीन धाकड़ और राहुल परमार की टीम शामिल थी।