सिंगरौली जिले की निवास चौकी पुलिस ने आज नशीले कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक बोलेरो गाड़ी और 820 बोतल कोरेक्स सिरप जब्त किया गया है। जब्त सामान की कुल कीमत 13 लाख 91 हजार रुपए है।
.
निवास चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि सफेद बोलेरो में अवैध नशीला कफ सिरप सीधी से सरई की तरफ लाया जा रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गाड़ी को रोका। चालक और आगे की सीट पर बैठा व्यक्ति भाग निकले।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें राजीव शुक्ला (रीवा निवासी), राकेश कुमार साहू (निगरी थाना सरई निवासी) और अंकुश शाह (सरई निवासी) शामिल हैं। गाड़ी की तलाशी में सफेद प्लास्टिक की बोरी में रखी 820 कोरेक्स सिरप की बोतलें मिलीं। बोतलों की बाजार कीमत 2.46 लाख रुपए है। जब्त बोलेरो (नंबर MP 53ZC 8816) की कीमत 11 लाख रुपए है।
रीवा जिला कोरेक्स सिरप की तस्करी के लिए चर्चित रहा है। माना जा रहा है कि रीवा से सिंगरौली में कोरेक्स की सप्लाई की जानी थी। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह, सहायक उप निरीक्षक मार्तंड सिंह, आरक्षक प्रभात दुबे, मंगलेश्वर सिंह और नीरज सिंह परिहार की टीम शामिल थी।