हरदा पुलिस लाइन में शनिवार को पुलिस कल्याण भंडार की कैंटीन का शुभारंभ किया गया। नर्मदापुरम संभाग के आईजी मिथिलेश शुक्ला, डीआईजी प्रशांत खरे, एसपी अभिनव चौकसे और एएसपी अमित कुमार मिश्रा ने विधिवत पूजन के बाद कैंटीन का उद्घाटन किया।
.
इंडियन आर्मी की तर्ज पर शुरू की गई इस कैंटीन में पुलिसकर्मियों को घरेलू जरूरत का सारा सामान एक ही छत के नीचे मिलेगा। एएसपी मिश्रा के अनुसार, व्यस्त कार्यक्रम के कारण पुलिसकर्मी अक्सर घरेलू जरूरतों के सामान नहीं खरीद पाते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए कैंटीन का निर्माण किया गया।
कैंटीन में राशन, रोजमर्रा की जरूरत के सामान, फूड आइटम और ग्रोसरी उपलब्ध है। जल्द ही लगेज, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान भी उपलब्ध कराया जाएगा। आरआई रजनी सिंह गुर्जर ने बताया कि एक पुलिसकर्मी प्रति माह 8 हजार रुपए तक का सामान खरीद सकेगा। सभी सामान पर 15 से 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
कैंटीन से होने वाला लाभ पुलिस वेलफेयर में जमा होगा। इस राशि का उपयोग जरूरतमंद पुलिस परिवारों की मदद के लिए किया जाएगा। यह सुविधा करीब 180 पुलिस परिवारों को मिलेगी।