प्रोफेसर कॉलोनी में पूर्व मंत्री के बंगले के सामने गार्डन पर चली निगम की जेसीबी, गार्डन शाखा को भनक नहीं – Bhopal News

प्रोफेसर कॉलोनी में पूर्व मंत्री के बंगले के सामने गार्डन पर चली निगम की जेसीबी, गार्डन शाखा को भनक नहीं – Bhopal News



फेंसिंग के अंदर बड़े-बड़े पेड़ हैं, यहां खुदाई की गई

.

प्रोफेसर कॉलोनी के सिविल लाइन इलाके में पूर्व मंत्री स्वर्गीय इब्राहीम कुरैशी के बंगले के सामने गार्डन के कुछ हिस्से को नगर निगम की जेसीबी ने तहस-नहस कर दिया। फेंसिंग तोड़कर खुदाई कर दी गई।

इसके बाद इसे यूं ही छोड़ दिया गया। रहवासियों का आरोप है कि निगम की टीम ने दो दिन पहले आकर यहां पर अचानक खुदाई शुरू कर दी। बड़े पेड़ों को छोड़ छोटे पौधे और घास उखाड़ दी। फेंसिंग भी तोड़ दी। लोगों के पूछने के बाद भी अमले ने कुछ नहीं बताया।

प्रोफेसर कॉलोनी के सिविल लाइन इलाके में यह गार्डन दो सड़क के बीच में है। फेंसिंग के अंदर इसमें पेड़-पौधे लगे हुए हैं। वी आकार में बने इस गार्डन में बड़े पेड़ों को छोड़कर गार्डन के शुरुआती हिस्से को खोद दिया गया। रहवासियों का कहना है कि यहां अवैध कब्जा करने की कोशिश है।

निगमकर्मी लिप्त मिले तो कार्रवाई ^नगर निगम यहां कोई काम नहीं करा रहा है। हम जांच कराएंगे। अगर कोई निगमकर्मी लिप्त पाया गया तो कार्रवाई होगी। अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। – देवेंद्र सिंह चौहान, अपर आयुक्त नगर निगम



Source link