बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देश पर शनिवार को नगर पालिका ने शहर में बड़ा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। मस्जिद चौक से टिकारी रोड, लल्ली चौक से थाना चौक तक सड़क किनारे दुकानों के सामने बढ़ाए गए शेड और चबूतरे तोड़े गए, जिससे सड़क पहले से अधि
.
गौरतलब है कि शुक्रवार को कलेक्टर सूर्यवंशी ने करीब तीन किलोमीटर पैदल चलकर मस्जिद चौक से टिकारी रोड, लल्ली चौक और थाना चौक तक सड़क का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क पर फैले अतिक्रमणों को चिह्नित कर हटाने और दुकानों के सामने किए गए निर्माण तोड़ने के निर्देश दिए थे। साथ ही नगर पालिका अधिकारी को स्पष्ट कहा था कि वे शुक्रवार को उनके निर्देशों की फॉलो-अप रिपोर्ट पेश करें।
निर्देश के बाद शनिवार सुबह से ही नगर पालिका अमले ने मुनादी कर अतिक्रमणकारियों को खुद से हटाने की चेतावनी दी। दोपहर बाद अमला सड़क पर उतरा और दुकानों के सामने बनाए गए शेड व चबूतरे तोड़ दिए।
इधर, सड़क निर्माण में आ रही अन्य बाधाएं भी दूर होने लगी हैं। ठेकेदार ने व्हाइट टॉपिंग सड़क के किनारों को दुरुस्त कर दिया है, जबकि बिजली विभाग ने भी बिजली के खंभे हटाना शुरू कर दिए हैं। इन्हीं कारणों से सड़क निर्माण अटका हुआ था। अभियान के बाद अब यह मार्ग पहले से अधिक चौड़ा व सुगम हो गया है।
देखिए तस्वीरें…




