मुझे नहीं रोका होता तो पाकिस्तानी को …रिंकू सिंह को किस बात पर आया था गुस्सा

मुझे नहीं रोका होता तो पाकिस्तानी को …रिंकू सिंह को किस बात पर आया था गुस्सा


Last Updated:

एशिया कप में भारत पाकिस्तान मुकाबले को लेकर उत्साह है. रिंकू सिंह ने पाकिस्तानी फैन से जुड़ी घटना साझा की, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने माहौल संभाला था.

मुझे नहीं रोका होता तो पाकिस्तानी को ...रिंकू सिंह को किस बात पर आया था गुस्सारिंकू सिंह को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तानी फैन पर आया था गुस्सा
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच अगले महीने एशिया कप में एक और मच अवेटेड मुकाबले के लिए मंच तैयार है. टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी होने के बाद से पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में बीसीसीआई से खेल का बहिष्कार करने की बढ़ती मांगें उठ रही थीं. खेल मंत्रालय ने इसे लेकर साफ किया कि भारत मल्टी नेशन टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए आजाद है. इस बयान के बाद से मुकाबले को लेकर शक दूर हो गए.

एशिया कप में फैंस 14 सितंबर को दुबई में होने वाले ग्रुप ए के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत के मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह ने पाकिस्तान से जुड़ी एक दिलचस्प याद साझा की है. उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में एक पाकिस्तानी फैन पर अपना आपा खो दिया था.

रिंकू सिंह ने पाकिस्तानी फैन के बारे में क्या कहा?

पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान एक फैन ने रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव के पास फोन कैमरा चालू करके आकर खिलाड़ियों को उकसाने की कोशिश की. फैन बार-बार पूछ रहा था कि भारत पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा क्यों नहीं करता. जबकि सूर्यकुमार यादव शांत और संयमित रहे रिंकू अपनी नाराजगी छिपा नहीं सके. वायरल हुए वीडियो में उन्हें साफ तौर से नाराज देखा गया. हाल ही में इस घटना के बारे में बात करते हुए, रिंकू ने खुलासा किया कि फैन जानबूझकर रिएक्शन लेने की करने की कोशिश कर रहा था.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी कैमरा चालू करके पास आया और अजीब सवाल पूछने लगा. उसको बस हमसे  कंटेंट निकालना था. किसी भी तरह का रिएक्शन चुप चाप लेकर जाना चाहता था. रिंकू ने उसे कैमरा बंद करने के लिए कहा और फिर उसने कैमरा बंद कर दिया. उन्होंने आगे कहा वो तो सूर्या भाऊ ने मामला संभालते हुए मुझे शांत कर दिया वर्ना मैं उस पाकिस्तानी पर इतना गुस्सा था कि उसे छोड़ने के मूड में नहीं था.

रिंकू सिंह ने News24 को बताया, “वह आदमी हमारे पास आया. उसका कैमरा चालू था. वह कुछ अजीब सवाल पूछ रहा था. वह बस हमसे प्रतिक्रिया प्राप्त करना चाहता था. वह कुछ कंटेंट चाहता था. मैंने उसे बस कहा, ‘भाई, कैमरा तो बंद कर ले.’ उसने फिर अपना कैमरा बंद कर दिया. सूर्यकुमार यादव मेरे साथ थे उन्होंने सुनिश्चित किया कि फैन चुप हो जाए. जैसा कि आपने उस वीडियो में देखा, मैं वास्तव में नाराज था. यह सही नहीं है कि आप पास आएं और आपका कैमरा चालू हो. यह गलत था.”.

भारत ने सुरक्षा चिंताओं के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गया और दुबई में अपने सारे मुकाबले खेले, जहां उन्होंने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी जीती.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

मुझे नहीं रोका होता तो पाकिस्तानी को …रिंकू सिंह को किस बात पर आया था गुस्सा



Source link