Last Updated:
Rinku Singh’s Wedding with Priya Saroj: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ नवंबर में शादी करने वाले हैं. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने उनके शादी में आने का वादा किया है.

स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अपनी सगाई में आमंत्रित किया था. व्यस्त शेड्यूल के कारण वो इसमें शामिल नहीं हो सके. रिंकू ने News24 को बताया, “मैंने सगाई से पहले शाहरुख सर से बात की थी और उन्हें इनविटेशन दिया था. वह शूटिंग में व्यस्त होने के कारण नहीं आ सके. हमारे सीईओ, वेंकी (मायसूर) सर, वहां थे.”
रिंग सेरेमनी में सपा मुखिया अखिलेश यादव सहित कई नेता शामिल हुए थे.
उन्होंने कहा, “मैंने शाहरुख सर को अपनी शादी में भी इनवाइट किया है. देखते हैं कि वह आते हैं या नहीं.”
रिंकू ने कहा, जब उनसे शादी की तारीख के बारे में पूछा गया, तो रिंकू ने कहा, “उम्मीद है कि इस साल. घरेलू सीजन जल्द ही शुरू होगा. हमारे परिवार में लोगों ने नवंबर 2025 की तारीख सुझाई है. लेकिन मैं निश्चित नहीं हूं. देखते हैं.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें