रिंकू सिंह ने विराट कोहली के साथ वायरल वीडियो का खोला राज

रिंकू सिंह ने विराट कोहली के साथ वायरल वीडियो का खोला राज


Last Updated:

रिंकू सिंह ने विराट कोहली के साथ वायरल वीडियो का खोला राजकेकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह
नई दिल्ली. भारत के क्रिकेटर रिंकू सिंह ने खुलासा किया है कि उन्होंने आईपीएल के दौरान विराट कोहली से बल्ले मांगने का कारण क्या था. पिछले सीजन के आईपीएल के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू के कोहली से बल्ला मांगने के क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. रिंकू ने कोहली के दिए गए बल्ले को तोड़ दिया और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सुपरस्टार से एक नया बल्ला मांगा. कोहली पहले नाराज दिखे लेकिन फिर उन्हें नया बल्ला दिया.

रिंकू ने News24 Sports को बताया. “बल्ले के चक्कर में मैं ज्यादा ही बदनाम हो गया था. मैं उनसे (कोहली) वैसे ही मिलने वाला था और फिर बल्ला मांगने का सोचा था. कैमरामैन मुझे फॉलो करता था. इसे अच्छी तरह से नहीं देखा जा रहा था. यह मेरे और भैया (कोहली) के लिए भी अच्छा नहीं था क्योंकि बल्ले के वीडियो वायरल हो रहे थे.”



Source link