साउथ जोन ने नहीं मानी BCCI की बात, अनुबंधित खिलाड़ियों को किया बाहर: रिपोर्ट

साउथ जोन ने नहीं मानी BCCI की बात, अनुबंधित खिलाड़ियों को किया बाहर: रिपोर्ट


Last Updated:

साउथ जोन के चयनकर्ताओं ने बीसीसीआई के निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए अनुबंधित सितारों (जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हैं) को दलीप ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया है.

साउथ जोन ने नहीं मानी BCCI की बात, अनुबंधित खिलाड़ियों को किया बाहर: रिपोर्टसाउथ जोन ने नहीं मानी BCCI की बात.
नई दिल्ली. साउथ जोन के चयनकर्ताओं ने बीसीसीआई के निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए अनुबंधित सितारों (जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हैं) को दलीप ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया है. बोर्ड ने सभी क्षेत्रों से आगामी घरेलू टूर्नामेंट के लिए अनुबंधित क्रिकेटरों को अपनी टीम में रखने के लिए कहा था, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार साउथ जोन ने ऐसा नहीं किया है.

स्टार भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा, जो पहले से ही टीम से गायब हैं, शायद अंतर-क्षेत्रीय रेड-बॉल चैंपियनशिप के लिए शामिल नहीं किए जाएंगे. बीसीसीआई ने पिछले महीने राज्य संघों को ईमेल के माध्यम से अपनी सलाह भेजी थी, लेकिन साउथ जोन के अधिकारियों ने इसे मानने का विकल्प नहीं चुना है. रिपोर्ट के अनुसार, साउथजोनके सूत्रों ने स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल वे 26 जुलाई को घोषित टीम के साथ ही बने रहेंगे.

कप्तान तिलक वर्मा ही टीम में एकमात्र अनुबंधित क्रिकेटर हैं. साउथ जोन के अधिकारियों का मानना है कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को क्षेत्रीय टीमों के चयन में शामिल नहीं होना चाहिए और सुझाव देते हैं कि यदि आवश्यक हो, तो बीसीसीआई को अनुबंधित क्रिकेटरों के लिए रणजी ट्रॉफी में भाग लेना अनिवार्य करना चाहिए.

एक साउथ जोन के अधिकारी ने क्रिकबज से कहा, “केरल ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया (प्रतियोगिता के 90 संस्करणों के इतिहास में पहली बार) और इसे मामूली अंतर से हार गए. उनका सीजन शानदार रहा और उनके खिलाड़ियों ने दलीप ट्रॉफी के लिए चयन का हकदार था.”

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

साउथ जोन ने नहीं मानी BCCI की बात, अनुबंधित खिलाड़ियों को किया बाहर: रिपोर्ट



Source link